Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिजली खपत अप्रैल में घटकर 130.57 अरब यूनिट

नई दिल्ली। देश में बिजली खपत (Electricity consumption) लगातार दूसरे महीने अप्रैल में 1.1 प्रतिशत घटकर 130.57 अरब यूनिट रही। विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश से एसी, कूलर जैसे उपकरणों का उपयोग पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कम होने से बिजली खपत कम हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले इसी अवधि में बिजली खपत 132.02 अरब यूनिट रही थी जो अप्रैल 2021 में 117.08 अरब यूनिट थी। देश के विभिन्न भागों में बारिश (Rain) से इस साल मार्च में भी बिजली खपत प्रभावित हुई। यह मार्च में 126.82 अरब यूनिट रही जो एक साल पहले इसी महीने में 128.47 अरब यूनिट थी।

इसे भी पढ़ेः दिल्ली, नोएडा में बारिश से खुशनुमा मौसम

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मार्च और अप्रैल में बारिश नहीं होती, तब बिजली खपत में अच्छी वृद्धि होती। उनका कहना है कि बारिश से बिजली की मांग कम हुई है क्योंकि लोग पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले एसी, कूलर जैसे उपकरणों का कम उपयोग कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग अप्रैल में बढ़कर 2,15,880 मेगावॉट पहुंच गयी। इससे पिछले साल अप्रैल 2022 में यह 2,07,230 मेगावॉट थी। बिजली मंत्रालय (power ministry) के अनुसार इस साल बिजली की अधिकतम मांग इस गर्मी (Heat) के मौसम में 2,29,000 मेगावॉट पहुंचने का अनुमान है। (भाषा)

Exit mobile version