Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नियंत्रण रेखा पर सेना की बड़ी कार्रवाई

नियंत्रण रेखा

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ कराने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ लेकर घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। लेकिन सेना ने तत्काल कार्रवाई करके सभी घुसपैठियों को मार गिराया।

बताया जा रहा है कि चार से पांच पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए हैं। घटना मंगलवार शाम को पुंछ में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश, सेना की जवाबी कार्रवाई

खबरों के मुताबिक नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भूमिगत सुरंग के तीन विस्फोट हुए और उसी समय पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी हुई थी। बताया जा रहा है कि उसी समय आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की थी। जिसमें चार से पांच घुसपैठिए मारे गए।

अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन सेना के सूत्रों ने कहा है कि एक अप्रैल को यह घटना हुई और पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की और संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया’। जवाब में भारतीय सैनिकों ने फायरिंग की और मुंहतोड़ जवाब दिया।

Also Read: ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन

Pic Credit: ANI

Exit mobile version