Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केसी त्यागी का प्रवक्ता पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। जनता दल यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने खुद को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अलग करने को कहा है। पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी है।

केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में कई मसलों पर दिए उनके बयानों से भाजपा नेता असहज थे और जनता दल यू के भीतर भी मतभेद था। गौरतलब है कि केसी त्यागी ने पिछले दिनों इजराइल को हथियार की आपूर्ति रोकने को कहा था। उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद सेना में भरती की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए थे। केसी त्यागी ने लैटरल एंट्री के जरिए सरकार में भर्ती का भी विरोध किया था।

जानकार सूत्रों का कहना है कि उनके बयानों से भाजपा असहज हुई लेकिन पटना में जनता दल यू के नेताओं ने भी उनके कुछ बयानों को पार्टी लाइन के अनुरूप नहीं माना। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल में वे मौजूद थे, इससे भी भाजपा में नाराजगी थी। असल में, 25 अगस्त को दिल्ली में फिलस्तीन नेता मोहम्मद मकरम बलावी से विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि उस समय विपक्षी सांसदों के साथ केसी त्यागी भी दिखे थे। उन्होंने इजराइल को हथियार की आपूर्ति पर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला था। इस वजह से उनको लेकर सवाल उठ रहे थे।

Exit mobile version