Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नीतीश के नेतृत्व को भाजपा ने स्वीकार किया

नीतीश

Patna, Oct 24 (ANI): Bihar Chief Minister Nitish Kumar addresses after the foundation stone laying of 2615 Panchayat Government Buildings and State Panchayat Resource Centre, in Patna on Thursday. (ANI Photo)

nitish kumar leadership : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने को लेकर चल रही अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बिहार में बनाएंगे।

उनकी इस घोषणा से अटकलों पर कुछ विराम लगा है। हालांकि इससे पहले खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा। (nitish kumar leadership)

बहरहाल, बिहार में प्रदेश भाजपा की मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के चुनाव में मनोहर लाल खट्टर पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए थे।

also read: माधवी पुरी पर मुकदमा करने पर रोक

बिहार है तैयार फिर से एनडीए सरकार (nitish kumar leadership)

पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में खट्टर ने नारा दिया, ‘बिहार है तैयार फिर से एनडीए सरकार’। खट्टर ने कहा, ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनवाएं।

जातिवाद से ऊपर उठ कर काम करना है। मोदी जी ने जाति से ऊपर उठकर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया है। शहरी विकास और पावर डिपार्टमेंट मेरे पास है, बिहार की जो जरूरत है बताइए, हम मदद करेंगे। मंत्री जीवेश मिश्रा को भी बोल दिया हूं’।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘अगले छह महीने में सभी कार्यकर्ता लगकर सभी सीट को भाजपा की सीट समझकर जिताने का काम करें। 2025 में हम दो सौ प्लस सीटों के साथ एनडीए सरकार बनाएंगे’। (nitish kumar leadership)

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल मौजूद थे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद सम्राट चौधरी की जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।  (nitish kumar leadership)

इसके बाद औपचारिक संगठन चुनाव से पहले 27 फरवरी को दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया था।

Exit mobile version