Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विपक्षी दलों की बैठक से पहले भाजपा का सवाल

Amit Malviya :- बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या वह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछेंगे? भाजपा आईटी सेल के हेड एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की एकता स्थापित करने वाली बैठक पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 50 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

क्या राहुल गांधी ममता बनर्जी का सामना कर इस मसले को उठाएंगे ? क्या राहुल गांधी हिंसा की निंदा करेंगे या आत्मसमर्पण कर देंगे? इसके साथ ही मालवीय ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर अब तक राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आगे यह भी कहा कि राज्य प्रायोजित रक्तपात पर अब तक उनकी चुप्पी से कायरता और बदतर राजनीतिक अवसरवादिता की बू आती है। (आईएएनएस)

Exit mobile version