Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्र सरकार प्राथमिकता पर नक्सलवाद को खत्म कर रही: उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा

New Delhi, Sept 10 (ANI): Rashtriya Lok Morcha National President and Rajya Sabha MP Upendra Kushwaha addresses a press conference at Constitution Club in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Jitender Gupta)

Upendra Kushwaha : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार की नक्सलवाद पर कार्रवाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्राथमिकता से नक्सलवाद को खत्म कर रही है। 

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कदम उठाते हुए लगातार नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। कई बार पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो चुकी है। हाल ही में एक करोड़ रुपए के इनामी समेत कुल 27 नक्सलियों की एनकाउंटर में मौत हुई है। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से नक्सली वारदात में हाल के दिनों में कमी आई है, वह दिखाता है कि भारत सरकार ने इसे प्राथमिकता पर लिया है।

कुशवाहा ने बताया, “विचारधारा से जुड़ी हुई नक्सली गतिविधि खत्म हो रही है। अब अलग सोच के वो लोग नक्सली बन रहे हैं, जिन्हें विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। वे अलग तरह की एक्टिविटी में शामिल हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का पूरा मन बना लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कई बार कह चुके हैं कि वो नक्सलवाद को जड़ से खत्म करके दम लेंगे।

Also Read : फिल्म ‘मां’ की रिलीज से पहले काजोल ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लिया आशीर्वाद

उपेंद्र कुशवाहा का नक्सलवाद पर बयान

एक करोड़ के नक्सली आतंकी मारे जाने पर उन्होंने कहा, “हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जो एक्शन हुआ, वो भारत सरकार ने जो प्रण लिया है, उस दिशा में बहुत ही ठोस कदम है। ऐसा व्यक्ति जिसकी खोज बहुत पहले से की जा रही थी, उसका भी सफाया हुआ है, यह बहुत ही अच्छी बात है।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को भी मार गिराया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर किए जाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया था। उन्होंने कहा था कि तीन दशकों में यह पहली बार हुआ है, जब इतना बड़ा नक्सली मारा गया है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version