Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रेल किराया बढ़ाकर गरीब का दमन कर रही है सरकार: राहुल

Rahul Gandhi :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि वह विभिन्न श्रेणियों का रेल किराया बढ़ाकर गरीबों का हक मार रही है और बुजुर्गों के लिए रेल किराया छूट खत्म कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय कर रही है। गांधी ने आज ‘एक्स’ पर कहा कि रेल गरीब की सवारी है लेकिन मोदी सरकार गरीबों को इससे वंचित करना चाहती है इसलिए हर श्रेणी के किराया में बढ़ोतरी की जा रही है।

उन्होंने कहा गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गई,प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए, जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था। उन्होंने कहा भारत की जनता को क्या चाहिए। सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा या ‘शहंशाह के बुत’ के साथ तस्वीर। (वार्ता)

Exit mobile version