Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा

लोकतंत्र

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा खत्म होने से एक दिन पहले गुरुवार, 16 जनवरी को भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। भाजपा ने बिहार की दो सहयोगी पार्टियों जनता दल यू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के लिए एक एक सीट छोड़ी है। भाजपा ने गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की। उसने बुराड़ी की सीट नीतीश कुमार की जदयू के लिए और देवली की सीट चिराग पासवान की पार्टी के लिए छोड़ी है।

इस तरह भाजपा ने अपनी कुल चार सूची में 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि एक एक सीट सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है। भाजपा की गुरुवार को जारी सूची में ग्रेटर कैलाश सीट भी है, जहां से आप प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट दिया है। पहले स्मृति ईरानी के इस सीट से लड़ने की चर्चा थी। राज्य सरकार के मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के खिलाफ बाबरपुर से भाजपा ने अनिल वशिष्ठ को उतारा है। वहीं, वजीरपुर सीट से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक के सामने पूनम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को दो उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। इसमें तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेशवती चौहान को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इससे पहले बुधवार देर रात कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की थी। कांग्रेस ने बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया है, जो फरीदाबाद के कई बार सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के बेटे हैं। कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता को, करोल बाग से राहुल धानक को,  तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा है।

Exit mobile version