Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नारेबाजी के चलते लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Manipur Violence :- मणिपुर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर विपक्षी दलों और सरकार के बीच जारी गतिरोध मंगलवार को भी बरकरार रहा। सदन में जारी हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल के बाद उनकी बात सुनने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव नहीं होता है। नारेबाजी के बीच बिरला ने सदन में प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी लगातार जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version