Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

Delhi rain:- दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिनों में शहर में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में जुलाई में अब तक सामान्य 208.8 मिलीमीटर के मुकाबले 331.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर दिल्ली में जुलाई के महीने में औसतन 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मार्च में सामान्य 17.4 मिलीमीटर के मुकाबले 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 16.3 मिलीमीटर के औसत के मुकाबले 20.1 मिलीमीटर, मई में सामान्य 30.7 मिलीमीटर के मुकाबले 111 मिलीमीटर और जून में सामान्य 74.1 मिलीमीटर के मुकाबले 101.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ, मानसूनी हवाओं और उत्तर पश्चिम भारत पर चक्रवाती परिसंचरण की परस्पर क्रिया के कारण 1982 के बाद से आठ और नौ जुलाई को जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा (153 मिलीमीटर) हुई। अगले 24 घंटों में शहर में 107 मिलीमीटर अतिरिक्त वर्षा हुई।

आठ जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से अगले 36 घंटों में दिल्ली में अभूतपूर्व 260 मिलीमीटर वर्षा हुई, जिससे सरकार को बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। (भाषा)

Exit mobile version