Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रति व्यक्ति आय भाजपा का प्रोपेगैंडा है: खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया है कि प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) में वृद्धि भाजपा (BJP) का हेडलाइन मैनेजमेंट है। वास्तविक डेटा काफी अलग है। खड़गे ने मंगलवार को ट्वीट किया भारत की प्रति व्यक्ति आय पर हेडलाइन मैनेजमेंट के भाजपा के जाल में न पड़ें। भाजपा के प्रचार की तुलना में कांग्रेस द्वारा दी गई सुरक्षा का ‘छाता’ आपकी आय बढ़ाने के लिए अधिक मजबूत था! उन्होंने कहा कि 2004 में जब यूपीए को सत्ता मिली थी तब प्रति व्यक्ति आय 24,143 रुपये थी जो 2014 में बढ़ कर 86,647 रुपये हो गई। इसमें 258 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि आंकड़े खुद सच बताते हैं।

ये भी पढ़े- http://यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के घरों को तोड़ा गया

2022 में यह 1,72,000 रुपये था, जो 2014 के आंकड़ों से 98.5 प्रतिशत अधिक है। यूपीए (UPA) के दौरान फोकस समावेशी विकास था। 2014-15 के बाद से जब केंद्र में एनडीए (NDA) सरकार सत्ता में आई, तब से देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 1.72 लाख रुपये हो गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध राष्ट्रीय आय के मामले में प्रति व्यक्ति आय, मौजूदा कीमतों में 2022-23 में 1,72,000 रुपये थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।यह 86,647 रुपये से लगभग दोगुना है, जो 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version