Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया शराब घोटाले का आरोप

सुप्रीम कोर्ट

Sanjay Singh Bail

नई दिल्ली। दो दिन पहले ही तिहाड़ जेल से रिहा हुआ आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शराब घोटाले का आरोप भाजपा पर मढ़ दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शराब घोटाले के पीछे भाजपा का हाथ बताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी ने तेलुगू देशम पार्टी के सांसद मंगुटा रेड्डी और उनके पिता राघव रेड्डी पर दबाव डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया है।संजय सिंह ने कहा कि मंगुटा रेड्डी अब प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है किआंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी एनडीए में शामिल है और भाजपा उसके साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हुए। वे शराब नीति मे हुए कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन के  मामले में छह महीने से जेल में बंद थे।

जेल से निकल कर प्रेस कांफ्रेंस करने पर भाजपा ने आपत्ति की है और कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें अदालत ने इस मामले पर बोलने से रोका हुआ है।  

बहरहाल, संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- एक व्यक्ति हैं; मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने तीन बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने सात बयान दिए। 16 सितंबर को जब मगुंटा रेड्डी से पहली बार ईडीने पूछा था कि क्या वे अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, उन्होंने सच बताया और कहा कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी, लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में।

उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया।

संजय सिंह ने आगे कहा कि 10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए। इनमें से छहबयानों में उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया और साजिश का हिस्सा बन गए।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि पांच महीने की प्रताड़ना के बाद राघव मगुंटा ने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए।

Exit mobile version