Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी का कांग्रेस पर हमला

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 सीटों के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए आरोपों को दोहराते हुए कांग्रेस को दलाल और दामाद का सिंडिकेट करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा पर भी हमला किया और कहा कि इनका मूल मकसद स्वार्थ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है। मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा- हरियाणा की जनता-जनार्दन जानती है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी है।

भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा- बापू और बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है। कांग्रेस यानी दलाल और दामाद का सिंडिकेट…। लोग आज हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस सरकारों की विफलता भी देख रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां, लोगों को तबाह करती हैं इसलिए हरियाणा के लोग कांग्रेस को बिल्कुल नहीं चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता यह जानती हैं कि कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। हरियाणा के लोग देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अमेरिका में दिए राहुल गांधी के एक बयान के आधार पर कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने का मन बना लिया है।

Exit mobile version