Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चुनाव के बीच अचानक करनाल पहुंचे राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह अचानक हरियाणा के करनाल पहुंच गए। वे कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नहीं गए थे और न कोई चुनावी सभा करने गए थे। वे हाल की अपनी अमेरिका यात्रा में मिले एक युवक के घर उसके परिजनों से मिलने गए थे। राहुल ने युवक के घर पहुंचकर वहां से उसे अमेरिका में वीडियो कॉल भी किया। राहुल शुक्रवार सुबह करीब छह बजे करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे थे। राहुल के दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी न पुलिस प्रशासन को।

असल में राहुल गांधी अमेरिका दौरे के समय हरियाणा के रहने वाले अमित कुमार नाम के युवक से मिले थे। वह ट्रक ड्राइवर है और एक्सीडेंट के बाद अमेरिका के ही अस्पताल में भर्ती है। राहुल से मुलाकात में अमित ने बताया था कि गांवों के युवा विदेश जा रहे है, क्योंकि वहां रोजगार नहीं है। राहुल ने अमित से वादा किया था कि भारत में वे उसके घरवालों से जरूर मिलेंगे। सो, राहुल ने अमित की मां और उसके दूसरे परिजनों से मुलाकात की।

अमित के घर से निकलने के बाद राहुल गांधी करनाल में ही कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर भी पहुंचे। वीरेंद्र राठौर को कांग्रेस ने घरौंडा सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है। वीरेंद्र के फार्म हाउस पर राहुल ने उनसे मुलाकात की। उनसे चुनाव प्रचार के बारे में पूछा। जब तक स्थानीय नेता वहां पहुंचते तब तक राहुल वहां से निकल गए थे।

Exit mobile version