Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में बस हादसा, 37 की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक भयंकर बस दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना डोडा के अस्सार इलाके में हुई, जहां एक बस तीन सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर है। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत और बचाव का काम किया। बस को काटकर शव और घायलों को बाहर निकालना पड़ा।

घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को इलाज के लिए जम्मू भी भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और डोडा बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा- डोडा बस हादसा दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू बस हादसे पर दुख जताया है। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा- शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version