Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

झारखंड में जेबीकेएसएस 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा

elections

झारखंड में इस साल के आखिर में होनेवाले विधानसभा चुनाव में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति (JBKSS) भी जोर आजमाइश करेगा। समिति के प्रमुख जयराम महतो ने आज रांची के ऑक्सीजन पार्क में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य की 55 सीटों पर अकेले ही JBKSS चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सवर्ण उम्मीदवार भी उतारे जायेंगे। इसमें बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी शामिल होंगे।

महतो ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र पर पार्टी का विशेष ध्यान है।इस बार प्रत्याशी नहीं मिल पाने की वजह से लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं दिया गया लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर संथाल क्षेत्र में प्रत्याशी उतारे जायेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता से मिले समर्थन के लिए आभार जताते हुए महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। जल्द ही चुनाव आयोग से रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिह्न मिलने की संभावना है। इसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जायेगी

उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक साल पहले बनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जनता का समर्थन प्राप्त हुआ, उससे हम उत्साहित हैं। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र में हम आगे रहे और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने में सफल रहे।

Exit mobile version