Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल के निशाने पर मोदी

Rahul Gandhi

रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड में कांग्रेस के लिए चुनावी रैली की। शुक्रवार को उन्होंने सिमडेगा और लोहरदगा में रैली की थी और शनिवार को राहुल ने झारखंड के बाघमारा और जमशेदपुर में रैली की। दोनों रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी उनके निशाने पर थे। उन्होंने कहा- मोदी जी ने अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। अगर ‘इंडिया’ ब्लॉक की सरकार बनेगी तो हम आम लोगों को 20 लाख करोड़ रुपया देंगे।

राहुल ने कहा- हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा- हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं, बहनों को लगती है। जीएसटी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर जीएसटी जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।

कांग्रेस नेता ने कहा- देश में करीब 50 फीसदी OBC, 15 फीसदी दलित, आठ फीसदी आदिवासी और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। लेकिन आपको देश की बड़ी बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। जाति गणना का वादा दोहराते हुए राहुल ने कहा- मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है, आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं।

राहुल गांधी ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का संकल्प दोहराया और कहा- हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28 फीसदी, दलितों को 12 फीसदी और पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देंगे। उन्होंने ने कहा- मोदी जी बड़े बड़े भाषण करते हैं। बड़े बड़े प्लेन में उड़ते हैं। लेकिन बोझ आम आदमी को उठाना पड़ता है। मोदी जी गरीबों से हाथ मिलाने से भी कतराते हैं। वो अंबानी और अडानी के साथ जाएंगे, लेकिन गरीब दलितों, पिछड़ों से मिलना तक नहीं चाहते। राहुल ने सवालिया लहजे में कहा- पीएम मोदी ने आपके बच्चों का कितना कर्ज माफ किया? एक रुपया भी नहीं। उन्होंने 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, अडानी और अंबानी जैसे 25 लोगों का।

Exit mobile version