Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

योगी के नारे पर खड़गे का हमला

Mallikarjun Kharge

रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर बड़ा हमला किया। खड़गे ने सोमवार को कहा कि इस तरह की बात कोई साधु नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह बात कोई आतंकी बोल सकता है। खड़गे ने यह भी कहा कि ये लोग खुद काट रहे हैं, खुद बांट रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को मोदी के ‘एक है तो सेफ हैं’ और योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे, नारे की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा।

योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना झारखंड के छतरपुर की रैली में खड़गे ने कहा- वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे। ये बोलना साधु का काम नहीं है। ये कोई आतंकी बोल सकता है, आप नहीं बोल सकते। कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता। हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा- मोदी जी कहते हैं भगवान ने हमको आपकी सेवा के लिए भेजा है। ये कभी नहीं कहते कि हम मां-बाप से पैदा हुए हैं। इस पर संत तुकाराम बोलते हैं, ‘नवसे कन्या पुत्र होती तो का करणे लागे पती’ यानी दुहाई मांगने से ही अगर बच्चे पैदा होते हैं तो शादी करने से क्या फायदा है।

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोगों को डराते हैं। इन्होंने देश के गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। हुकूमत करने वाले मोदी और शाह केवल अडानी-अंबानी की मदद करते हैं। उन्होंने कहा- इस देश को चार लोग चला रहे हैं, दो पैसे वाले और दो हुकूमत वाले। कांग्रेस अध्यक्ष ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत. बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा और कहा- असम के सीएम यहां आकर समाज को बांटने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, शूद्र का कर्म ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य की सेवा करना है। ऐसी बातें कहने वाले लोगों को नरेंद्र मोदी ने बीजेपी में रखा हुआ है।

Exit mobile version