Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मेडिकल कॉलेज से 11 बिचौलिए गिरफ्तार

Medical college:- झारखंड के मेदिनीनगर के मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमएमसीएच) में पलामू जिला प्रशासन द्वारा मारे गए छापे में 11 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापे शुक्रवार को देर रात मारे गए।

प्रवक्ता के अनुसार उपविकास आयुक्त रवि आनंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बिचौलियों को शनिवार को चेतावनी के साथ व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये बिचौलिए मरीजों को विभिन्न कंपनियों की दवाइयां खरीदने के लिए विवश करते थे और इस गतिविधि में कुछ चिकित्सकों के भी मिले होने की सूचना मिली थी। (भाषा)

 

Exit mobile version