Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल को नहीं बोलने देने पर विवाद

rahul gandhi

rahul gandhi : कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है कि राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। इससे पहले कांग्रेस राहुल का माइक बंद कर देने का आरोप लगाती रही है। बुधवार को इस मामले में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मिल कर विरोध जताया।

बाद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए संसद परिसर में कहा कि लोकसभा का संचालन बहुत अलोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन उनको बोलने नहीं दिया जा रहा है।

असल में बुधवार को भोजन अवकाश से ठीक पांच मिनट पहले स्पीकर ओम बिरला आसन पर आए और उन्होंने दो वक्ताओं के बाद कहा कि सदन में विपक्षी सांसदों के आचरण को लेकर उनके संज्ञान में कुछ बातें लाई गई हैं। (rahul gandhi )

स्पीकर ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि इस सदन की उच्च परंपराओं का पालन करें।

उनकी इस बात पर राहुल कुछ बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर ने सदन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी और आसन से उठ कर चले गए। उनके पीछे पीछे कांग्रेस के सांसद उनसे मिलने उनके चैम्बर में गए। (rahul gandhi)

also read: अखिलेश ने दिया विवादित बयान, बोले ‘भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है

संसद केवल सरकार के लिए चल रही (rahul gandhi) 

कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों के 70 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिल कर नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने पर नाराजगी जताई। बाद में राहुल गांधी ने कहा, ‘विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं मिलता है। संसद केवल सरकार के लिए चल रही है।

मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुझे बोलने दीजिए। स्पीकर एक शब्द नहीं बोले, घूमकर चले गए। हाउस एडजर्न कर दिया गया’। (rahul gandhi)

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया। मैं बिल्कुल शांति से बैठा था। अभी भी मैंने एक शब्द नहीं बोला। पिछले सात आठ दिन में मैंने कुछ नहीं बोला है। ये नया तरीका है’। उन्होंने कहा, ‘डेमोक्रेसी में सरकार और अपोजिशन की जगह होती है।

यहां अपोजिशन की जगह है ही नहीं। यहां सिर्फ सरकार की जगह है’। राहुल ने कहा, ‘उस दिन प्रधानमंत्री जी ने कुंभ मेले के बारे में बोला। मैं कहना चाहता था कि कुंभ बहुत अच्छा हुआ। बेरोजगारी के बारे में बोलना चाहता था, लेकिन बोलने नहीं दिया।

पता नहीं इनकी क्या थिंकिंग, क्या अप्रोच है? सच्चाई यही है कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। हमारी मुख्य विपक्षी पार्टी है। मैं विपक्ष का नेता हूं। सदन बिल्कुल नॉन डेमोक्रेटिक स्टाइल से चलाया जा रहा है’। (rahul gandhi)

Exit mobile version