Lok Sabha Speaker

  • स्पीकर की नसीहत पर ध्यान दें राहुल

    Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इसको मुद्दा बनाया है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राहुल को बोलने नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस कह रही है कि एक हफ्ते से उनको बोलने से रोका जा रहा है। लेकिन यह विवाद बढ़ा बुधवार को, जब स्पीकर ने एक नसीहत देते हुए राहुल को सदन की उच्च परंपराओं का पालन करने को कहा। हालांकि तब कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों के साथ प्रेस दीर्घा में बैठे पत्रकार भी अनुमान ही लगा रहे थे कि क्यों स्पीकर ने नसीहत दी है। अंदाजा लगाया...

  • राहुल को नहीं बोलने देने पर विवाद

    rahul gandhi : कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है कि राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। इससे पहले कांग्रेस राहुल का माइक बंद कर देने का आरोप लगाती रही है। बुधवार को इस मामले में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मिल कर विरोध जताया। बाद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए संसद परिसर में कहा कि लोकसभा का संचालन बहुत अलोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन उनको बोलने नहीं दिया जा रहा है। असल में बुधवार को भोजन...

  • लोकसभा अध्यक्ष के विवाद और गरिमा

    लेकिन पिछले पांच वर्षों से लोक सभा के वर्तमान अध्यक्ष ओम बिरला लगातार विवादों में रहे हैं। उन पर सत्तापक्ष के प्रति अनुचित झुकाव रखने का आरोप विपक्ष लगातार लगाता रहा है। ओम बिरला को मुंशी प्रेमचंद की कालजयी रचना ‘पंच परमेश्वर’ को पढ़ना चाहिए जो शायद उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा के दौरान पढ़ी होगी। इस कहानी ये शिक्षा मिलती है कि न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को अपने सगे-संबंधियों का भी लिहाज़ नहीं करना चाहिए। लोकसभा की सार्थकता और अपने पद की गरिमा के अनुरूप ओम बिरला जी को किसी सांसद को ये कहने का मौक़ा नहीं देना...

  • भाषण के अंश हटाने पर राहुल ने आपत्ति जताई

    नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दिए अपने भाषण के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे लेकर मंगलवार को स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी। उन्होंने लिखा कि यह संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ है। असल में राहुल गांधी ने एक जुलाई को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। इसमें उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा था और हिंसा व नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने एमएसपी, अग्निवीर, नीट पेपर लीक आदि पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। दो...

  • राहुल गांधी का माइक बंद हुआ

    नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले की परीक्षा नीट की गड़बड़ियों पर चर्चा को लेकर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को हंगामा हुआ। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने नीट पर चर्चा की मांग की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर के मना करने के बावजूद भाषण शुरू कर दिया। उन्होंने जब बोलना शुरू किया तो उनकी आवाज नहीं आई, इस पर विपक्ष ने स्पीकर पर माइक बंद करने का आरोप लगाया। हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उनके पास माइक का बटन नहीं होता है। हंगामे की वजह...

  • दूरियां मन में हैं

    सदन में एक तरफ जय हिंदू राष्ट्र, जय श्रीराम, डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद जैसे नारे लगे, तो दूसरी तरफ जय संविधान, जय भीम और यहां तक कि जय फिलस्तीन की आवाजें भी बुलंद की गईं। इससे सदन में दिख सकने वाले नज़ारों का अंदाजा लगा है। संवैधानिक पदों के चुनाव में मुकाबला हो, इसमें कोई अप्रत्याशित या अवांछित बात नहीं है। किसी मंच पर परस्पर टकराने वाली विचारधाराएं मौजूद हों, तो अक्सर ऐसा होता है कि कुछ विचारों की प्रतिनिधि शक्तियां सिर्फ अपनी उपस्थिति या किसी अन्य विचार से असहमति जताने के लिए अपने उम्मीदवार करती हैं। 18वीं लोकसभा में कैसा...

  • ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला

    नई दिल्ली। ओम बिरला (Om Birla) ध्वनिमत से लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। परंपरा के मुताबिक, बिरला के लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) चुने जाने के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उन्हें चेयर तक लेकर गए। बिरला के चेयर संभालने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी। बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा गया जिन्होंने अब तक संसद सदस्यता की शपथ नहीं ली है। इसके बाद सदन...

  • लोस अध्यक्ष चुनाव में बिरला और सुरेश आमने-सामने

    नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार को आम-सहमति नहीं बन सकी और अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार तथा भाजपा सांसद ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के साथ होगा। बिरला और सुरेश ने मंगलवार को क्रमश: राजग और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के उम्मीदवारों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में उतरने के लिए विपक्ष ने अंतिम समय में तब फैसला लिया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी इस पूर्व शर्त को नहीं माना कि...

  • ओम बिरला दोबारा बनेंगे लोकसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी से की मुलाकात

    नई दिल्ली। वर्तमान लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ही दोबारा से लोकसभा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। मंगलवार को तेजी से चले राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल कर दिया। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने स्पीकर के पद पर सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत की। वहीं मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)...

  • स्पीकर को लेकर विपक्ष की तैयारी

    नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर के चुनाव में ही ऐसा लगता है कि सत्तापक्ष और विपक्ष में शक्ति परीक्षण हो सकता है। विपक्षी पार्टियों ने अगले हफ्ते यानी 24 जून से शुरू होने वाले सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सत्र के पहले दो दिन सदस्यों की शपथ होगी और उसके बाद 26 जून को स्पीकर का चुनाव होगा। विपक्ष चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि विपक्ष ने सरकार से कहा है कि वह परंपरा का पालन करते हुए डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दे नहीं तो...

  • लोकसभा अध्यक्ष गोवा विधानसभा को संबोधित करेंगे

    Lok Sabha Speaker:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 से 16 जून तक गोवा और मुम्बई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोवा में राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे और मुम्बई में राष्ट्रीय विधि निर्माता सम्मेलन का उद्धाटन भी करेंगे। लोकसभा सचिवालय से जारी एक बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बिरला राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से गोवा राजभवन में मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद वह विधानसभा जाएंगे, जहां वह "विकसित भारत 2047: निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका" विषय पर गोवा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस समारोह को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी संबोधित करेंगे। बयान...

  • नए संसद भवन देश की आशाओं को करेगा पूरा बिरला

    नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नवनिर्मित भवन को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं व संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने वाला बताते हुए दावा किया है कि संसद के इस नए भवन में सदस्य (सांसद) देश व नागरिकों के प्रति अपने दायित्वों को और बेहतर निष्पादित कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का नवनिर्मित भवन 140 करोड़ से अधिक देशवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को भी पूरा करेगा। बिरला ने संसद के नवनिर्मित भवन (Parliament House) को संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनने का दावा करते हुए ट्वीट कर...

  • कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार कर रही!

    नई दिल्ली। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा (lok sabha) की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने की पृष्ठभूमि में और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की। कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) लाने पर विचार करने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रही है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, द्रमुक...

और लोड करें