Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कमलनाथ का भाजपा सरकार से दलहन की खरीदी पर सवाल

Kamal Nath

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से सवाल किया है क्या मौजूदा सरकार किसानों से 100 फीसदी दलहन खरीद रही है। कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से सवाल किया कि भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में वादा किया था कि दलहन की 100 फीसदी खरीद सुनिश्चित होगी। क्या भाजपा सरकार किसानों से 100 फीसदी दलहन खरीद रही है?

Exit mobile version