Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश में कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे लोगों से भारी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हुई है और सात घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, पिपरिया के कुछ लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

वाहन में 11 लोग सवार थे। बरेली- पिपरिया मार्ग (Pipariya Road) पर राइस मिल के करीब वाहन अनियंत्रित होने के बाद सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें नर्मदापुरम (Narmadapuram) के एक अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

महाराष्ट्र के हिंगोली में 4.5 तीव्रता का आया भूकंप

Exit mobile version