पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर दौसा जिले के भांडारेज इंटरचेंज के पास शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के सुरक्षा काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह में चादरपोशी के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के काफिले में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी भी शामिल थी। हादसा तब हुआ जब काफिले के साथ चल रही गाड़ी के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिसके कारण गाड़ी असंतुलित होकर...