Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिक्किम में शहीद जवान को मोहन यादव देंगे श्रद्धांजलि

Image Source Twitter Account Mohan Yadav

भोपाल। सिक्किम में शहीद हुए मध्यप्रदेश के कटनी जिले के जवान प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) को आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी जवान प्रदीप पटेल का आज पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। इसके पहले डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत श्री प्रदीप पटेल शहीद हुए थे, जिनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है।

Also Read : राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यादें साझा की

उन्होंने कहा, ‘शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी, मैं श्रद्धा के सुमन अर्पित करने उज्जैन से खजुराहो पहुंच रहा हूँ। कल ही इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी डॉ यादव से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए शहीद श्री पटेल के लिए एक करोड़ रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद को नियमानुसार दी जाने वाली सभी सुविधाएं देने का आग्रह किया था। (वार्ता)

Exit mobile version