Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मप्र में भाजपा की पूर्व विधायक ने सपा का दामन थामा

Rekha Yadav :- मध्य प्रदेश में टिकट वितरण से नाराज नेताओं का दल बदल का दौर जारी है। छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दावेदारी कर रही रेखा यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा का टिकट हासिल करने के लिए बिजावर से दावेदारी करने वाली रेखा यादव की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबियों में होती रही है। साथ ही वे पार्टी का टिकट पाने के लिए लंबे अरसे से प्रयासरत थी।

भाजपा ने बिजावर में सपा छोड़ कर आए राजेश शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के चरण सिंह यादव को मैदान में उतारा है। रेखा यादव ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सपा का दामन थाम लिया है और संभावना इस बात की जताई जा रही है कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version