आजम खान और बेटे को सात-सात साल की सजा
लखनऊ। हाल ही में जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को फिर एक मामले में सात सजा हो गई है। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सात साल की सजा हुई है। रामपुर की एमपी, एमएलए अदालत ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को दोनों को दोषी करार दिया। इसके थोड़ी देर बाद सजा सुना दी गई। अदालत ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया। फैसले के बाद अदालत में ही पुलिसकर्मियों ने आजम खान और अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट से...