Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस की योजना एनडीए ने घोषित की

मुंबई। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं के लिए एप्रेंटिसशिप की योजना घोषित की थी और कहा था कि उसकी सरकार बनी तो वह 21 से 25 साल तक के डिप्लोमा या डिग्रीधारी बेरोजगार युवकों को साढ़े आठ हजार रुपया महीने देंगे। महाराष्ट्र की सरकार ने हूबहू इस योजना की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र की एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार 12वीं पास करने वाले युवाओं से लेकर ग्रेजुएट युवाओं को एप्रेंटिसशिप योजना के तहत छह से 10 हजार रुपए तक महीना देगी।

एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। शिंदे सरकार ने इस एप्रेंटिसशिप योजना को “लाडला भाई योजना” नाम दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को छह हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना के तहत डिप्लोमा करने वाले युवाओं को आठ हजार रुपए और ग्रेजुएट युवाओं को दस हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। तभी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की घोषणा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। ध्यान रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिव सेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके पीछे युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बढ़ती नाराजगी को मुख्य वजह बताया गया था। विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठाता रहा है।

Exit mobile version