Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र में राहुल का चुनाव अभियान शुरू

Rahul Gandhi

नागपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनाव अभियान शुरू किया। बुधवार, छह नवंबर को उन्होंने नागपुर में संविधान सम्मान के एक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि देश में जाति गणना होगी। राहुल ने कहा- देश में जाति जनगणना होगी और इससे दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा। राहुल गांधी ने आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को भी बढ़ाने का वादा किया।

महा विकास अघाड़ी की चुनावी रैली में राहुल ने जाति गणना का महत्व बताते हुए कहा- जाति जनगणना से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। सभी को पता चल जाएगा कि उनके पास कितनी शक्ति है और हमारी भूमिका क्या है। जाति जनगणना विकास का प्रतिमान है। राहुल ने आगे कहा- हम 50 फीसदी की आरक्षण सीमा की दीवार भी तोड़ देंगे। राहुल ने नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में कहा- हमें देश को बताना होगा कि हम देश में हाशिए पर पड़े 90 फीसदी लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस सबसे ज्यादा 104 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राहुल ने बुधवार को अपने कार्यक्रम में कहा- हम हर सम्मेलन में अंबेडकर जी, गांधी जी, साहू महाराज जी समेत कई महान लोगों के बारे में बात करते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि जब हम इनकी बात करते हैं तो सिर्फ एक व्यक्ति की बात नहीं होती। क्योंकि इन महापुरुषों की बातों में भी करोड़ों लोगों की आवाज रहा करती थी। वे जब बोलते थे तो दूसरों का दुख, दर्द उनके मुंह से निकलता था। राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा के साथ साथ आरएसएस पर भी हमला किया और कहा- आरएसएस और भाजपा के लोग जब संविधान पर हमला करते हैं, तब वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं।

Exit mobile version