Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

योगी का नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा

मुंबई। भाजपा की सहयोगी एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार  ने एक बार फिर दोहराया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। भाजपा और शिव सेना के गठबंधन में शामिल अजित पवार ने एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में कहा- ‘बटेंगे तो कटेंगे का नारा उत्तर प्रदेश और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। मैं इसका समर्थन नहीं करता। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का नारा दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ का नारा दिया है। बहरहाल, अजित पवार ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- दूसरे राज्यों के भाजपा के मुख्यमंत्री तय करें कि उन्हें क्या बोलना है। महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसी बातें बोल जाते हैं। हम महायुति में एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग अलग है। हो सकता है कि दूसरे राज्यों में यह सब चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में ये काम नहीं करता।

Exit mobile version