Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राउत ने भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर सवाल उठाया

मुंबई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर सवाल उठाया है। उन्होंने उमर की बात का समर्थन किया और साथ ही यह भी कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन आज इस स्थिति में है तो उसके लिए जिम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंन दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन का ऐलान भी किया।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा, ‘मैं उमर अब्दुल्ला से सहमत हूं। यदि ‘इंडिया’ ब्लॉक के सहयोगियों को लग रहा है कि अब इसका कोई वजूद नहीं है तो इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए’। उन्होंने कहा, ‘अगर गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था और अब इसका वजूद नहीं है तो कांग्रेस इसकी घोषणा कर दे, हम अपने अपने रास्ते चुन लेंगे, लेकिन मैं बता दूं कि अगर एक बार ‘इंडिया’ ब्लॉक टूट गया तो दोबारा नहीं बन पाएगा, इसलिए पहले ये सोच लें कि आगे क्या होगा’।

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ ब्लॉक कोई बैठक नहीं हुई। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय राउत ने कहा, ‘हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे सहयोगियों के मन में शंका है कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में सब कुछ ठीक है या नहीं’। दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी कहने वाले कांग्रेस नेताओं से सहमत नहीं हूं। दिल्ली में चुनाव में कांग्रेस या भाजपा नहीं, बल्कि आप जीतेगी। गठबंधन के दोनों दल अलग-अलग दिल्ली चुनाव लड़ रहे हैं। अच्छा होता कि दोनों एक साथ होते’।

Exit mobile version