Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

15 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडनवीस सरकार: राउत

जलगांव। शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि शिंदे-फडनवीस (Shinde-Fadnavis) राज्य सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी। राउत जो पिछले दो दिनों से जलगाँव (Jalgaon) में थे, आज शाम जिले के पचोरा में यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमवीए नेताओं की वज्रमुठ रैली में शामिल होंगे।  राउत ने कहा कि उन्होंने पहले भविष्यवाणी की थी कि शिंदे सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी। उन्होंने कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सुनवाई स्थगित हो गई। अब जब अदालत का फैसला आ जाएगा, तो शिंदे सरकार का गिरना तय है।

ये भी पढ़ें- http://पोंजी ऐप्स पर लगाम कसने पर काम कर रही है सरकार: सीतारमण

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के अलग-अलग बयानों के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। उद्धव ठाकरे आज शाम पचोरा में एमवीए रैली (MVA Rally) को संबोधित करेंगे। इस बीच, पचोरा में एमएनएस कार्यकर्ता को अपने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ राउत की टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला जलाने के कारण महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने हिरासत में ले लिया है। (वार्ता)

Exit mobile version