Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस के कार्यक्रम में उद्धव

मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में मंगलवार को शिव सेना उद्धव ठाकरे शामिल हुए। आमतौर पर वे महा विकास अघाड़ी के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं लेकिन यह संभवतः पहला मौका है, जब वे कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कांग्रेस और राजीव गांधी की तारीफ की और भाजपा पर जम कर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

खड़गे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा- भाजपा जहर की तरह है। इसे चाटकर देखने की जरूरत नहीं है, बल्कि तुरंत निकालकर फेंकने की जरूरत है। राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस के सद्भावना दिवस कार्यक्रम में खड़गे ने कहा- संविधान बचाने का मुद्दा अब भी हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। हमारे पास राज्य होंगे तो राज्यसभा मे बहुमत होगा और संविधान बचाया जा सकेगा। अगर विधायक नही होंगे तो राज्यसभा के सांसद कैसे चुनेंगे। खड़गे ने आगे कहा- मोदी जी कहते थे अबकी बार 400 पार, लेकिन महाराष्ट्र ने ऐसा झटका दिया कि उनकी सरकार बैसाखी पर आ गई।

उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम में कहा- मैं कांग्रेस और राजीव गांधी के विरोध में अपने पिता का भाषण सुनते- सुनते बड़ा हुआ हूं। लेकिन शिव सैनिकों के घर पर कभी ईडी नहीं आई। राजीव गांधी क्या थे, ये पहचानने में हमें देरी हुई। अटल जी को इलाज के लिए विदेश जाना था, तब भी राजीव गांधी ने मदद की। उद्धव ने कहा- आज मैंने खुद को चिमटी काटी कि क्या मैं सच में कांग्रेस के कार्यक्रम शामिल हो रहा हूं। कांग्रेस का पटका गले में पहना है, कल पेपर में फोटो छपेगी। हमने विरोध किया, लेकिन मन में कभी द्वेष नहीं रखा। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- बीजेपी का अभी सूपड़ा साफ नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ करना है। राजीव गांधी कभी चुनौतियों का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं है।

Exit mobile version