Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सर्वदलीय बैठक में दिखी एकजुटता

सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों के बीच एकजुटता दिखी। विपक्ष ने सरकार के हर कदम का समर्थन करने का वादा किया। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कदम उठाए कांग्रेस उसके साथ है। इस बीच यह भी खबर है कि सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सुरक्षा मामले की चूक स्वीकार किया। सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने हमले के बारे में जानकारी दी।

सर्वदलीय बैठक में कश्मीर हमले पर चर्चा

दूसरी ओर विपक्षी सांसदों ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने की मांग की। विपक्ष ने कहा की सरकार सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा समर्थन है। सर्वदलीय बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी आदि नेता शामिल हुए।

इस बीच खबर है कि राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। वे अनंतनाग जाएंगे और वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। दूसरी ओर वायु सेना ने युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि वायु सेना के युद्धाभ्यास को आक्रमण नाम दिया गया है। इसमें अंबाला और हाशीमारा की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, जापान समेत कई देशों के राजदूतों को बुलाया और पहलगाम हमले की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी।

Also Read: सिंधु जल संधि पर देर आए दुरुस्त आए

Pic Credit: ANI

Exit mobile version