Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममता, वाड्रा का अलग राग

तृणमूल

तृणमूल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ तो सारे देश ने एक स्वर में इसकी आलोचना की। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने सरकार के साथ खड़े होने का ऐलान किया और कहा कि सरकार ठोस और सार्थक पहल करे, विपक्ष उसके साथ है। लेकिन इसी बीच ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अलग राग अलाप दिया तो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अलग ज्ञान दिया।

वाड्रा-ममता की भिन्न प्रतिक्रियाएं

वाड्रा ने कह दिया कि भाजपा और सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से दिन भर हिंदू मुस्लिम का नैरेटिव बनाया जा रहा है इसलिए जम्मू कश्मीर में ऐसी घटना हुई है। इससे भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया। यह राजनीतिक रूप से कांग्रेस के लिए नुकसानदेह इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान की ओर से यही बात कही जा रही है। पाकिस्तान ने भी इस हमले को भारत की घरेलू घटना करार दिया है और आंतरिक हालात को जिम्मेदार बताया है।

उधर ममता बनर्जी की पार्टी ने इसका राजनीतिक लाभ लेने और भाजपा को कठघरे में खड़ा करने का काम किया। ममता की बात वाड्रा तरह देश के नुकसान पहुंचाने या पाकिस्तान का हाथ मजबूत करने वाली नहीं है, बल्कि भाजपा और उसकी सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली है। ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाया और कहा कि अमित शाह सारे समय चुनाव प्रबंधन में लगे रहते हैं।

उनका कहना है कि देश की सुरक्षा का जिम्मा संभालने की बजाय वे राजनीति करने और चुनाव प्रबंधन करने में लगे रहते हैं। देश भर की राजनीति संभालने की वजह से उनके पास समय नहीं है कि वे आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान दें। यह बहुत हशियारी का दांव है, जिसके जरिए तृणमूल कांग्रेस चुनाव में यह मुद्दा बना सकती है कि भाजपा को देश की सुरक्षा से ज्यादा राजनीति की चिंता रहती है।

Also Read: विराट कोहली ने तोड़ा 14 वनवास , IPL में रची सुनहरी जीत की नई दास्तान

Pic Credit: ANI

Exit mobile version