कौन-कौन खड़ा है भारत के साथ?
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद रूस ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए मसला हल करने की सलाह भारत को दी थी। यूरोपियन यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काया कलास ने कहा था- ‘मैं दोनों पक्षों से संयम की अपील करती हूं। बुनियादी सवाल है कि all alignment की नीति का लाभ क्या हुआ? सबसे जुड़ कर लाभ उठाने की इस सोच का परिणाम सबको खो देने के रूप में सामने आ रहा है। जबकि इस नीति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कितना अकेला कर दिया है, उसका देश में अहसास होने तक का संकेत नहीं है। रूस के...