बीजिंग। पाकिस्तान ने एक दिन पहले कहा था कि वह चाहता है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच रूस और चीन करें। इस बयान के एक दिन बाद सोमवार को चीन ने कहा कि वह निष्पक्ष जांच चाहता है। चीन ने पाकिस्तान को अपना ऑल वेदर फ्रेंड भी बताया है।
पहलगाम हमले पर बयान में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, ‘हम मौजूदा तनाव को सामान्य करने के लिए किए प्रयासों का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच हो’।
गुओ जियाकुन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं। चीन उम्मीद करता है कि दोनों देश एक दिशा में काम करेंगे और आपसी मतभेदों को बातचीत से सुलझाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।
Also Read: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
Pic Credit : ANI