Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक विदेश मंत्री ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहा

शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों ‘फ्रीडम फाइटर’ कहा है। हालांकि साथ ही उन्होंने भारत पर इस हमले का आरोप लगाया। डार ने कहा, ‘हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि ये तो फ्रीडम फाइटर्स भी हो सकते हैं। हालांकि, हम नहीं जानते कि ये कौन हैं। मुझे लगता है कि वे अपनी नाकामी और अपनी घरेलू राजनीति के लिए पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रहे हैं’। गौरतलब है कि इशाक डार पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री भी हैं।

पाक मंत्री के बयान पर विवाद

उन्होंने कहा कि अगर भारत के पास इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का कोई सबूत है तो इसे दुनिया के सामने पेश करे। डार ने कहा कि भारत बार बार पाकिस्तान पर ऐसी घटनाओं का आरोप लगाता रहा है। इस बार भी भारत ने वही खेल खेला है। उन्होंने कहा, ‘इन हालात को देखते हुए मैंने बांग्लादेश और अफगानिस्तान की अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं, ताकि हम कूटनीतिक प्रतिक्रिया तैयार कर सकें’। भारत की बढ़ती आक्रामकता को लेकर विदेश मंत्री डार ने कहा कि पाकिस्तान भी भारत की तरह कदम उठाएगा।

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि उनका देश पिछले 30 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे हैं। ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को ब्रिटिश मीडिया ‘द स्काई’ को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण देने के बारे में सवाल पूछे जाने पर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए पाकिस्तान यह काम 30 साल से कर रहा है।

ख्वाजा आसिफ ने यह भी माना कि आतंकियों का समर्थन करना या ट्रेनिंग देना बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा, ‘अगर हम सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 के हमलों के बाद जो हालात बने, वो न बनते तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता’। पहलगाम मामले को लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ विवाद दोनों देशों के बीच बड़ी जंग का रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि भारत जो भी करेगा, पाकिस्तान उसका जवाब देगा।

Also Read: आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Pic Credit: ANI

Exit mobile version