Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पंजाब में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4.94 करोड़ रुपये जब्त

Punjab News :- अंतरराज्यीय मादक द्रव्य नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पंजाब के मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्‍जे से वाहनों के 38 नकली नंबर प्‍लेट और एक रिवाल्‍वर के साथ 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। वह हाल ही में जम्मू में बरामद 30 किलोग्राम हेरोइन मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से 3,003 बड़ी मछलियों सहित 20,979 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को यहां मीडिया को बताया कि पुलिस ने 15,434 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 1,864 वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशीली दवाओं से प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाने के अलावा, संवेदनशील मार्गों पर चौकियां लगाने के बाद राज्य भर से 15.10.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिल ने कहा, इसके अलावा, पंजाब पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, इससे केवल 15 महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 1,658.05 किलोग्राम हो गई। (आईएएनएस)

Exit mobile version