Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा किया

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित पंजाब के दौरे पर पहुंचे। राहुल ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित अमृतसर और गुरदासपुर का दौरा किया और अलग अलग जगहों पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल ने अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रैक्टर से दौरा किया। सुरक्षा कारणों के चलते वे पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में नहीं जा सके।

अपने करीब साढ़े छह घंटे के इस दौरे में राहुल ने मीडिया से कोई बात नहीं की। शाम चार बजे वे पठानकोट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पंजाब में बाढ़ की स्थिति देखने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई है। आज घोनेवाल में ग्रामीणों से मिला, उजड़े आशियाने, बरबाद खेत, बिखरी जिंदगियां। दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है’।

राहुल ने आगे लिखा, ‘राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवजा बिना देरी पीड़ितों तक पहुंचे, जिन्हें इस वक्त इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इस त्रासदी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उनकी आवाज बुलंद करूंगा और उन्हें हर संभव मदद दिलाना मेरा संकल्प है’। गौरतलब है कि पंजाब के सभी 23 जिलों के करीब 21 सौ बाढ़ से प्रभावित हुए। पिछले हफ्ते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब का दौरा किया था और पंजाब को 16 सौ करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

Exit mobile version