Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान में अब 25 नवंबर को चुनाव

vote.

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा का चुनाव अब 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा की तारीख में बदलाव किया गया है। देवउठनी एकादशी को लेकर राजस्थान की राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने का अनुरोध किया था। पार्टियों ने आयोग को चिट्ठी लिख कर तारीख बदलने की मांग की थी।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने नौ अक्टूबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा की थी। आयोग ने राजस्थान की सभी दो सौ विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। लेकिन मतदान की तारीख की घोषणा के साथ ही विवाद शुरू हो गया। बताया गया कि देवउठनी ग्यारस को दिन राजस्थान में शुभ कार्यों की शुरुआत होती है और बड़ी संख्या में उस दिन शादियां भी होती हैं।

तभी मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया और कहा कहा गया है कि देवउठनी एकादशी के कारण मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना को देखते हुए इसे बदला गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा की दो सौ सीटें हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 99 और भाजपा को 73 सीटें मिलीं थीं।

Exit mobile version