Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थानः सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान (Rajasthan) में हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में बिसरासर (Bisrasar) गांव में कार एवं ट्रक के टकराने (collided) पर पांच युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात करीब दस बजे क्षेत्र में गौशाला (Gaushala) के पास ट्रक (truck) और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में छह युवक सवार थे जो बिसरासर से पल्लू आ रहे थे। हादसे में कार (car) के परखच्चे उड़ गए और पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में पल्लू के सरकारी हस्पताल से बीकानेर के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक बिसरासर के निवासी थे और घायल युवक भी बिसरासर निवासी है। मृतकों की पहचान राजू, नरेश, बबलू,दानाराम और मुरली के रूप में की गई जबकि घायल अशोक पल्लू में टोल नाका का कर्मचारी है। (वार्ता)

Exit mobile version