Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल, प्रियंका ने वायनाड में किया प्रचार

वायनाड। कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी रविवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रचार में पहुंचे। राहुल के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका के चुनाव प्रचार में राहुल ने कहा- मैं पहली बार अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूं, अब तक वही मेरे लिए प्रचार करती थी। मै जब यहां सांसद रहा तो आपकी बहन, बेटी या मां नहीं बन सका। लेकिन अब मेरी बहन ये तीनों भूमिकाएं निभाएंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- मोदी जी का मकसद आपको बेहतर जीवन देना, नई नौकरियां, बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा देना नहीं है। वे बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना था। वायनाड में प्रियंका का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वाम मोर्चे के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी से है।

बहरहाल, राहुल ने रविवार को चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर हमला किया और संविधान बचाने की जरुरत बताते हुए कहा- संविधान गुस्से या नफरत से नहीं लिखा गया था। इसे उन लोगों ने लिखा था, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, जिन लोगों ने कष्ट झेले, जिन्होंने सालों साल जेल में बिताए और उन्होंने संविधान को विनम्रता, प्रेम और स्नेह के साथ लिखा। राहुल ने कहा- यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई है। और अगर आप वाकई इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से गुस्सा निकालकर, नफरत को हटाकर और उसकी जगह प्यार, विनम्रता और करुणा लाकर मदद करनी चाहिए।

Exit mobile version