Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी

पूर्वोत्तर

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। जून से सितंबर के बीच 106 फीसदी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले महीने मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा था कि 105 फीसदी बारिश होगी। यह भी बताया गया है कि जून महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा, ‘देश में जून के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है, जो 108 फीसदी हो सकती है। यानी इस दौरान 87 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश का अनुमान है।

वर्षा मध्य भारत में अधिक हो सकती है

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आस पास के क्षेत्रों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। मध्य और दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य, जबकि पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि मानसून के कोर जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इनमें ज्यादातर बारिश दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान होती है। यह पूरा इलाका खेती के लिए मानसून की बारिश पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है।

Also Read:दलील तो दमदार है

Pic Credit: ANI

Exit mobile version