Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

Lucknow, Jun 06 (ANI): Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav addresses a press conference, at the party office in Lucknow on Friday. (ANI Photo)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए।  

दरअसल, यूपी के कन्नौज में एक गांव में कुछ मकानों में चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एडिशनल एसपी ने बताया कि कन्नौज के एक गांव में दो घरों में चोरी हो गई है, जिसका खुलासा करने के लिए टीम को अलर्ट किया गया है। जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को पकड़ेगी। 

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा राज में चौपट कानून-व्यवस्था का एक और समाचार : कन्नौज के ग्राम भुरजानी पोस्ट जसोदा में चोरों द्वारा 5 घरों में घुसकर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात की चोरी। इन चोरियों का राज भी बंटवारे की लड़ाई से खुलेगा, पुलिस की कार्रवाई से नहीं। भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए। जीरो हुआ जीरो टॉलरेंस। 

Also Read : विदेश मंत्री भी एससीओ के लिए चीन जाएंगे

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के कथित उत्पीड़न की शिकायत की है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब इस तरह की कार्रवाई नहीं होगी। हम अफसरों से बात करेंगे। अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के एक्सप्रेस-वे बनवा सकते हैं, लेकिन क्या कांवड़ यात्रियों के लिए 1000 करोड़ का कॉरिडोर नहीं बन सकते? हमारी सरकार आएगी तो श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कांवड़ कॉरिडोर बनाएंगे। 

इससे पहले अखिलेश ने एक्स पोस्ट पर कहा था, “भाजपा के अपने ‘भाजपाई महा भ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल’ में एक अध्याय का नाम है – ’कॉरिडोर करेप्शन’ उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉरिडोर या विकास के नाम पर जो भी गोरखधंधा हो रहा है अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता तो भाजपा ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version