Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मतदाता सूची की जांच के आदेश से राहुल और तेजस्वी की उड़ी नींद : केशव प्रसाद

केशव प्रसाद मौर्य

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट मामले में घमासान मचा हुआ है। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की जांच के संवैधानिक आदेश से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नींद उड़ गई है।  

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘इंडी ठगबंधन’ की बिहार बंद की घोषणा से साफ है विपक्ष की बौखलाहट चरम पर है। ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ और ‘चोर मचाए शोर’ ये कहावतें आज पूरी तरह चरितार्थ हो गई हैं। बिहार चुनाव में ठगबंधन को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। एनडीए की जीत और इंडी ठगबंधन की हार तय है। 

उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की जांच के संवैधानिक आदेश से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नींद उड़ गई है। संविधान विरोधी गतिविधियों के जरिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया जा रहा है, जिसे बिहार की जनता कतई सहन नहीं करेगी। अफ़वाह और दुष्प्रचार से अब कुछ हासिल नहीं होगा। 

Also Read : गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

ज्ञात हो कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर बिहार में विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल रखा है। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सत्ताधारी दल को घेर चुके है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को यहां होने वाले चुनाव में वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी न हो पाए, इसके लिए सचेत भी कर चुके हैं। 

बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण का काम शुरू हुए दो सप्ताह हो गए। इस पर हो रहे विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गया है। विपक्ष ने कोर्ट से इस पर रोक लगाने की अपील की। इस बीच विपक्ष इस मुद्दे पर लामबंद हो रहा है। आज को राजद ने बिहार में चक्का जाम की घोषणा की है। बिहार के अलग-अलग जिलों में बंद समर्थक चक्का जाम कर रहे हैं। 

Pic Credit : ANI

Exit mobile version