Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी, बिहार में भीषण गर्मी

नई दिल्ली। पूरे देश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग कहीं ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है लेकिन उन्हीं राज्यों में भीषण गर्मी का भी अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान जताया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि बारिश के बावजूद अगले दो दिन तापमान में कमी नहीं आने वाली है। इस बीच उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लगातार मौतों की खबरें आ रही हैं। यूपी में 52 लोगों की मौत की खबर है तो बिहार में भी 24 घंटे में आठ लोगों की मौत की खबर है।

इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया। इनमें से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इनके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना जताई है। लेकिन साथ ही इनमें से कई राज्यों में हीटवेव का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से 24 घंटे में छह जिलों, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट, वाराणसी और अमेठी में 52 लोगों की मौत की खबर है। सबसे ज्यादा 22 मौतें वाराणसी में हुईं हैं। बताया गया है कि रामनगर में सोमवार सुबह एक पिकअप ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई। चार ट्रक ड्राइवरों के शव उनकी गाड़ियों में मिले। हालांकि, प्रशासन ने अभी मौत की वजह नहीं बताई है। बिहार में हीटवेव के चलते 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। यूपी, बिहार के अलावा पंजाब, दिल्ली और झारखंड में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मानसून से पहले की गतिविधियों के चलते अगले पांच दिन बारिश का दौर रहेगा। वहां तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां 19-20 जून तक मानसून पहुंच सकता है राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह बारिश भी हुई है। सोमवार को प्रयागराज देश का सबसे गर्म शहर था। वहां तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Exit mobile version