Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आनंदपुर अग्निकांड हादसा नहीं, भ्रष्टाचार का नतीजा : अमित शाह

Amit Shah

Kokrajhar [Assam], Mar 16 (ANI): Union Home Minister Amit Shah addresses the gathering during the 57th Annual Conference of All Bodo Students Union (ABSU), in Kokrajhar on Sunday. (ANI Photo)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कोलकाता के आनंदपुर इलाके में हुई भीषण आग की घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। 

अमित शाह ने कहा कि वाओ मोमो के फैक्ट्री-कम-वेयरहाउस में लगी आग कोई साधारण हादसा नहीं थी, बल्कि यह राज्य प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार का नतीजा है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

बैरकपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद फैक्ट्री मालिक की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक सत्ता में बैठे लोगों के बेहद करीब है, इसी वजह से उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही।

अमित शाह ने मंच से कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह आग कोई दुर्घटना नहीं थी। 25 लोग मारे गए, 27 लोग अब भी लापता हैं। आखिर यह हादसा क्यों हुआ? मोमो फैक्ट्री का मालिक किन लोगों के करीब है? वहां पैसा किसने लगाया? फैक्ट्री का मालिक किसके साथ विदेश यात्रा पर एक ही फ्लाइट में गया था? इतनी मौतों के बाद भी उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा कि अगर मरने वाले लोग घुसपैठिए होते तो क्या सरकार का रवैया यही होता?

गृह मंत्री ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करना शर्मनाक है और राज्य सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में इस साल के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनती है, तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और हादसे के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा।

Also Read : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महरौली के योगमाया मंदिर में की पूजा

अपने भाषण में अमित शाह ने बंगाल की राजनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ चुनावों के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि 2026 में पश्चिम बंगाल में बदलाव तय है।

अमित शाह ने 2021 के विधानसभा चुनावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस चुनाव में भाजपा को 38 प्रतिशत वोट शेयर मिला था और 77 सीटें जीतकर शुभेंदु अधिकारी विपक्ष के नेता बने। अमित शाह ने कहा, “ममता दीदी, हमें 38 से 45 प्रतिशत तक जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह याद रखना, आने वाले चुनाव में भाजपा 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के सपने में ऑप्टिकल डिल्यूजन (भ्रम) का शिकार हो गई हैं। उन्होंने कहा, “जब यह सपना टूटेगा, तो यह भ्रम अपने आप खत्म हो जाएगा।

सभा में उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों को भी भरोसा दिलाया। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी उन्हें यह कहकर गुमराह कर रही हैं कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के चलते उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि एक भी मतुआ मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा। अमित शाह ने कहा कि चाहे ममता बनर्जी, उनकी सरकार या उनकी पार्टी कुछ भी कोशिश कर लें, एसआईआर की प्रक्रिया जारी रहेगी और पूरी तरह पारदर्शी वोटर लिस्ट के साथ चुनाव कराए जाएंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version