Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश के लापता सांसद का शव मिला

कोलकाता। भारत में आठ दिन से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार का शव पुलिस ने बरामद किया है। बुधवार को कोलकाता के एक फ्लैट में उनका शव मिला। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कोलकाता पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि सांसद अनवारुल का शव न्यू टाउन इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने इस मामले में तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या करार दिया है।

बताया जा रहा है कि सांसद अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। इसके अगले दिन ही वे लापता हो गए। अनवारुल का 13 मई से फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद 17 मई को उनका फोन बिहार के किसी इलाके में कुछ देर के लिए ऑन हुआ था। पुलिस का कहना है कि उनके फोन से परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए थे कि वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। बहरहाल, अनवारुल अजीम अनार प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। वे 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते। अनवारुल के लापता होने की खबर के बाद उनके परिवार वालों ने शेख हसीना से मिलकर मदद मांगी थी।

Exit mobile version