भाजपा सांसदों के प्रशिक्षण में शामिल हुए मोदी
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। दो दिन की कार्यशाला के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस मौके पर भाजपा सांसदों की ओर से उनको जीएसटी में कटौती के लिए धन्यवाद दिया गया। गौरतलब है कि भाजपा अपने सांसदों के लिए दो दिन की कार्यशाला लगा रही है, जिसमें उनको मतदान का तरीका सिखाया जाएगा ताकि वोट अमान्य न हों। रविवार को कार्यशाला का पहला दिन था। प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वे...